Ranchi:खस्सी चोरी करते हुए दो युवक पकड़ाया,ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा

राँची।जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के सपारोम चौक के पास दो युवकों को खस्सी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पिटाई की। इसके बाद बांधकर डेढ़ घंटे तक रखा।घटना रविवार की दोपहर 12 बजे के आसपास की है। पकड़े गए दोनों आरोपी शब्बीर मलिक और जुबैर बेड़ो थाना क्षेत्र के चचकोपी गांव के निवासी हैं। सूचना मिलने पर नगड़ी पुलिस दोनों युवकों को इलाज के लिए रिम्स ले गई। ग्रामीणों ने आरोपियों की एक बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। बताया जाता है कि सपारोम चौक से जाजपुर गांव की ओर जाने वाली सड़क के किनारे खेत में चर रही बकरियों में से एक खस्सी को उठाकर दोनों युवक बाइक से लेकर भागने का प्रयास कर रहे थे। उसी समय ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को ग्रामीण पकड़कर सपारोम चौक लाए और पोल से बांध दिया। हालांकि कुछ बुद्धिजीवी लोगों के सामने आने से दोनों आरोपी भीड़ की पिटाई से बच गए। रविवार की शाम छह बजे तक खस्सी मालिक ने दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई थी।

error: Content is protected !!