Ranchi:धुर्वा गोलचक्कर पर ड्यूटी में तैनात दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को थार गाड़ी ने मारी टक्कर, दोनों अस्पताल में भर्ती…

 

राँची।ट्रैफिक पुलिस के दो जवानों को एक थार गाड़ी (जेएच01ईएच-5359) ने धुर्वा गोल चक्कर के पास तेजी व लापरवाही से चलाते हुए दो ट्रैफिक जवानों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में दोनों ट्रैफिक जवान इतने गंभीर रूप से घायल हो गए कि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अभी भी उनका इलाज चल रहा है। घायल जवानों का नाम बाल मुकुंद शर्मा और सहिंद्र नायक है। इस संबंध में एएसआई बसंत कुमार रजक जो घटना वाले दिन दोनों जवानों के साथ ड्यूटी पर तैनात थे उन्होंने थार चालक के विरुद्ध जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि तीनों की तैनाती धुर्वा गोलचक्कर के पास दुर्गा पूजा के दौरान हुई थी। 24 अक्टूबर की रात करीब दो बजे धुर्वा गोलचक्कर की ओर से एक थार गाड़ी तेज रफ्तार में आ रही थी। वहां पर ड्राप गेट लगाया गया था। दोनों ने गाड़ी को रुकने के लिए हाथ दिया लेकिन गाड़ी ने दोनों को टक्कर मार दी। पीसीआर 13 की मदद से दोनों को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

error: Content is protected !!