Ranchi:मारपीट करने के आरोप में दो पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई,पुलिस ने एक पक्ष के एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के अमेठिया नगर निवासी अधिवक्ता दिपांकर ने मारपीट का आरोप लगाते हुए राकेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।वहीं राकेश कुमार ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है।प्राथमिकी में दीपांकर कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात 10 बजे घर लौट रहे थे इसी दौरान अमेठिया नगर में विपरीत दिशा से आ रही कार उनकी कार के सामने लाकर रोक दी।जिससे राकेश के अलावा पांच छः लोग उतरे एवं उन्हें कार से उतारकर मारपीट करने लगे एवं पॉकेट से तीन हजार निकाल लिया।वहीं राकेश कुमार के अनुसार गुरुवार रात साढ़े दस बजे माँ एवं भतिजी को छोड़ने जा रहा था इसी दौरान सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी।कार से उतरकर दिपांकर नाम के अधिवक्ता गाली गलौज करने लगा।बीच बचाव करने गई माँ को भी गाली गलौज करते हुए धक्का दिया। राकेश के अनुसार घटना के समय दिपांकर नशें में थे एवं उसके मुंह एवं चेहरे से खून आ रहा था। इसी बीच उनकेे चार अन्य मित्र आएं एवं गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करने लगे जिसके बाद नामकुम पुलिस को सूचना दी।इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।