Jharkhand:सिमडेगा में दो बाइक में टक्कर,दो लोगों की मौत,एक महिला गम्भीर रूप से घायल

सिमडेगा।जिले के कोलेबिरा गांगुटोली मुख्य पथ में बरवाडी ग्राम के समीप शनिवार देर शाम 6:30 बजे दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।टक्कर जोरदार होने के कारण लुड़गी निवासी जॉन समद एवम दूसरी मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।वही जॉन समद की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को कोलेबिरा पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया गया। जहां महिला का इलाज किया जा रहा है।

error: Content is protected !!