ओडिशा ट्रेन हादसे में झारखण्ड के गोड्डा जिले के दो मजदूरों की मौत….मजदूरी करने चेन्नई जा रहे थे…

गोड्डा।ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में झारखण्ड के दो मजदूर की मौत हो गई।दोनों मजदूर की पहचान 28 वर्षीय मो शमशाद और 56 वर्षीय के बच्चो मिस्त्री के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से गोड्डा जिले के रहने वाले थे। कोरोमंडल एक्स्प्रेस ट्रेन में सवार होकर चेन्नई मजदूरी करने जा रहे थे। शव वापस झारखण्ड लाने की सुविधा नहीं होने पर परिजन मृतक बच्चो मिस्त्री का अंतिम संस्कार बालासोर में ही करेंगे।शमशाद मेहरमा के गौरीपुर गांव के रहने वाले थे।वहीं,बच्चो मिस्त्री महागामा प्रखंड के परसा गांव के निवासी थे।

दोनों मृतक मजदूरी करने चेन्नई जा रहे थे

दोनों मृतक मजदूरी करने चेन्नई जा रहे थे।तभी हादसे में उनकी मौत हो गई।रेल हादसे में दो मजदूरों की मौत के बाद यहां उनके गांव में मातम पसर गया है। वहीं रेल हादसे में ठाकुरगंगटी प्रखंड के मोरडीहा गांव के तीन मजदूर बुरी तरह घायल हैं।घायलों में मिथुन पंडित, मुकेश पंडित और राजीव पंडित भी मजदूरी करने चेन्नई जा रहे थे।तीनों घायलों का इलाज अभी बालासोर जिला अस्पताल में चल रहा है।

error: Content is protected !!