हजारीबाग:दनुआ घाटी में सड़क दुर्घटना में दो की मौत,कई घायल,चार गाड़ियां आपस में टकराया

हज़ारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के चौपारण थाना अंतर्गत में एनएच 2 के दनुआ घाटी चार वाहनों में हुई भीषण टक्कर।इस भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी। चार अन्य घायल हो गये। चारो माल से लदे भारी वाहन थे।बताया जाता है कि घटनास्थल वाला इलाका खड़ी ढलान वाला था। इस वजह से जैसे ही आगे चल रही गाड़ी ने ब्रेक लगाई उसके पीछे की अन्य गाड़ियों की उससे टक्कर हो गयी।उन गाड़ियों की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की पीछे की गाड़ी की ड्राईवर का केबिन अगली गाड़ी में जा घुसा। इस घटना में ड्राईवर और खलासी की मौत हो गयी।

वहींअन्य गाड़ियों में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।मृत व्यक्तियों का शव पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया है।

error: Content is protected !!