GoddaBreaking: गोड्डा जिले में दो इंस्पेक्टर और 11 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला

गोड्डा: जिले के नए एसपी वाईएस रमेश ने जिले के कुल 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है.जिसमें जिसमे दो इंस्पेक्टर और 11 थाना प्रभारी शामिल है.इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार की रात जारी कर दी गई है.सभी अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर नए जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

जानिए किन अधिकारियों का हुआ तबादला:-

1 गोड्डा नगर थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी को मेहरमा सर्किल इंस्पेक्टर प्रभार दिया गया है.

2 एसआई विनोद कुमार को हनवारा थाना

3 एसआई दीपनारायण सिंह को बलबड्डा थाना प्रभार

4 एसआई फुलेश्वर सिंह को ठाकुरगंगटी

5 ज्योतिष जायसवाल को मुफ्फसिल थाना

6 एसआई राजीव कु रंजन को सुन्दरपहाडी

7 एसआइ नारायण तुबिद को बोआरीजोर

8 एसआई सुरेंद्र सिंह को महिला थाना का प्रभार दिया गया है.

चार थाना प्रभारियों को कनीय अवर निरीक्षक बनाया गया है:-

मुफ्फसिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह को जेएसआई पथरगामा थाना

बलबड्डा थाना प्रभारी अरुण कुमार को जेएसआई पोड़ैयाहाट

ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी तपन पाणिग्रही को जेएसआई नगर थाना में पदस्थापित किया गया है.

थानाहनवारा थाना प्रभारी सूरज कुमार को जेएसआई मुफ्फसिल थाना.

error: Content is protected !!