Ranchi:तुपुदाना में महिला की गोली मारकर हत्या करने वाला दो अपराधी गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के दसमाइल चौक से चांद बस्ती जाने वाले रास्ते में पिछले दिनों युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले को लेकर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों में लातेहार जिला के महुआडांड़ का रहने वाला वीरेंद्र मिंज और अनिकेत तिर्की शामिल हैं।पुलिस ने इनके पास से हत्या में उपयोग किए गए वाहन और हथियार बरामद किया है।बीते 18 मार्च की रात में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में युवती के पति ने मामला दर्ज कराया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया था।पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो, एक देसी पिस्टल, 10 राउंड गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया है।

error: Content is protected !!