Ranchi:घर से बाइक चोरी करते रंगेहाथ दो धराया,एक फरार

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी से मनोज यादव की बाइक चोरी करते हुए दाे व्यक्ति गुड्डू होरो व ऋषभ टोप्पो को घर वालों ने रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया़।चुटिया थाना पुलिस ने गुरुवार काे दोनों को जेल भेज दिया़।बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह चार बजे तीन युवक मनोज यादव की बाइक चोरी कर ले जा रहे थे़,तीनों चोर घर से बाइक निकाल कर उसका लॉक तोड़ रहे थे़।उसी समय मनोज यादव के पड़ोसी की नजर उन पर पड़ी़।उन्होंने मनोज यादव की इसकी जानकारी फोन पर दी़। घर के लोग जग गये और तीन में से उक्त दोनों को पकड़ लिया़।लप्पड़-थप्पड़ करने के बाद चुटिया पुलिस को फोन से जानकारी दी़।चुटिया पुलिस पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया़।वहीं मनोज यादव के बयान पर चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी और उसके आधार पर दोनों काे जेल भेज दिया़।

error: Content is protected !!