राँची:इटकी थाना से आरोपी को भगाने,सरकारी कार्य में बाधा और पुलिसकर्मियों से मारपीट के आरोप में दो गिरफ्तार,10 नामजद और 8 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है

राँची।जिले के इटकी थाना पुलिस ने आरोपी को भगाने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार।वहीं राँची के एसटी/एससी थाना के दो आरोपियों और दो लोगों को गिरफ्तार कर चार लोगों को जेल भेजा है।इसमें पहले से आरोपी विजय साहू और यीशु बेलस तिर्की के अतिरिक्त बुधवार को हाजत से फरार बसंत शाही को थाना से भगाने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार राकेश शाही और मृत्युंजय शाही शामिल हैं। बताया गया कि बसंत को थाना से भगाने और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने एवं सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में थाना प्रभारी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में 10 नामजद और आठ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।जिसमें हरही नगड़ी के नीरज शाही, राकेश कुमार, मृत्युंजय शाही, अमन शाही, इशेष शाही, सोसई मांडर के सुधीर शाही, इटकी के भोला उरांव, विशाल केसरी, शमशाद पासा और मोरो के पंचम महतो शामिल हैं।वहीं हाजत से फरार बसंत शाही अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

error: Content is protected !!