Ranchi: गहना सफाई के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

राँची। नामकुम थाना पुलिस ने गहना सफाई करने के नाम पर ठगी करने के आरोपी मनोज कुमार (पिता कुमकुम साव) भागलपुर बिहार एवं राजकुमार (पिता भगवान प्रसाद) आसनसोल पश्चिमी बंगाल निवासी को चाय बगान से गिरफ्तार किया है।इस सम्बंध में ग्रामीण एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त थाना क्षेत्र के चाय बगान में प्रवीण कुमार पिता रंगी प्रसाद के घर सोना चमकाने के नाम पर ठगी करने पहुंचे थे। प्रवीण को शक होने पर दोनों से पूछताछ की जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की जिसमें दोनों ने कबूला कि गहने सफाई करने के बहाने ठगी करते थे।उनके पास से एक बजाज पल्सर बाइक (बीआर 10 यू 9957),क्लीनिंग पाउडर 600 ग्राम, तीन डिब्बा क्लीनिंग लिक्विड, एक स्टेपलर सहित अन्य सामान जब्त किया है

error: Content is protected !!