ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी जोरदार टक्कर,ट्रैक्टर पलटा,चालक की मौत..

राँची।जिले के दशम फॉल थाना क्षेत्र के नाइलगाढ़ा गांव के पास राँची से टाटा जा रहे ट्रैक्टर में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर पलट गया और चालक की मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे की है। मृतक रिंकू गुप्ता उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले का निवासी था। बताया जाता हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों और दशम फॉल पुलिस की मदद से बुंडू अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

error: Content is protected !!