ट्रक चालक हत्याकांड का खुलासा:जमशेदपुर पुलिस ने हथियार के साथ 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार…..

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर पुलिस ने बीते 14 अप्रैल 2024 को उलीडीह थाना अंतर्गत वसुंधरा एस्टेट के समीप हुए ट्रक चालक सन्नी यादव हत्याकांड का खुलासा करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, एक ऑटो, तीन पिस्टल, 3 देसी कट्टा, 11 राउंड जिंदा कारतूस और तीन मैगजीन बरामद किया है।पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में प्रवीर सिंह उर्फ छोटू, राहुल सिंह उर्फ राहुल बच्चा, अर्जुन महतो उर्फ अर्जुन बच्चा, राहुल राय, अभिषेक साह, रौनक शर्मा और आशीष बर्मन शामिल हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि घटना के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था।एसआईटी ने सबसे पहले अभिषेक शाह और रौनक शर्मा को घाटशिला से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर बिरसानगर के हुरलुंग स्थित एक भट्ठे से बाकी पांच अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी की गई।उन्होंने बताया कि पिछले दिनों शहर में हुए प्रदीप और राजा हत्याकांड मामले में इन्हें शक था कि सन्नी यादव ने उनकी हत्या करवाई थी। उसी का बदला लेने के उद्देश्य से सातों ने मिलकर सन्नी यादव की हत्या कर डाली।सभी ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं।पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!