ट्रक ने गर्भवती महिला को कुचला,महिला का पेट फटा,सड़क पर बच्चे का जन्म,महिला की दर्दनाक मौत…..बाइक से जा रहे थे पति-पत्नी…

बिहार के सहरसा में 9 महीने की गर्भवती महिला को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसका पेट फट गया और बच्चे का बीच सड़क पर ही जन्म हो गया। महिला की मौत हो गई, जबकि बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। शुक्रवार देर शाम बिहरा थाना क्षेत्र के रहुआ चौक के पास ट्रक ने बाइक सवार दंपती को ठोकर मार दी। इस हादसे में 20 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत हो गई और पति बाल-बाल बच गया।जब पति को होश आया तो देखा पत्नी की मौत हो गई है, लेकिन बच्चा जिंदा है। जिसके बाद वो खुद बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा। जहां बच्चे का इलाज चल रहा है, उसकी हालत नाजुक है। सूचना पर मौके पर पहुंची बिहरा थाना की पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।

इधर एक्सीडेट से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की। ट्रक ड्राइवर की भी लोगों ने पिटाई कर दी। करीब आधे घंटे बाद हंगामा शांत हुआ। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बाइक से घर जा रहे थे दोनों

जख्मी नवहट्टा थाना क्षेत्र असय गांव निवासी विनय कुमार है, जिसकी पत्नी लवली कुमारी की मौत हो गई। दोनों की शादी 4 जुलाई 2022 में हुई थी। शुक्रवार को बिनय पत्नी के साथ बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।जख्मी पति विनय कुमार ने कहा कि सहरसा से नवहट्टा जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने ठोकर मारी दी। पत्नी नौ माह की गर्भवती थी। हादसे में पेट फटने के बाद बच्चा बाहर निकल गया।

इधर बिहरा थाना अध्य्क्ष अकमल हुसैन ने कहा कि ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मारी है। हादसे में लवली कुमारी नामक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला के पति विनय कुमार जख्मी हो गए। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

error: Content is protected !!