ट्रक और सवारी गाड़ी में टक्कर,एक बच्ची सहित दो की मौत,10 घायल,सभी शादी समारोह में जा रहे थे…

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़-गोमिया मार्ग स्थित कर्बला चौक नवादा के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई,जबकि आठ गंभीर रूप से लोग घायल हो गये।मृतकों में आरती कुमारी (12 वर्ष) पिता छोटेलाल मरांडी ग्राम चंदन कुड़वा थाना निमिया घाट जिला गिरिडीह एवं हुलास महतो (80 वर्ष) पिता स्वर्गीय बुधन महतो ग्राम मुंडो टोला बखरीडीह थाना बगोदर जिला गिरिडीह का नाम शामिल है।घायलों में लिलो महतो, रोहित महतो, उमेश कुमार, परशुराम महतो, संदीप कुमार, मूरत महतो और चमेली देवी सभी माकन गांव निवासी हैं।

जानकारी के अनुसार,सभी लोग बोकारो जिला के थाना गोमिया अंतर्गत माकन गांव से एक गाड़ी पर सवार होकर शादी समारोह में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गोलगो जा रहे थे।इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक और सवारी गाड़ी के बीच टक्कर हो गयी। इस हादसे में आरती कुमारी की मौत घटनास्थल पर हो गई,जबकि हुलास महतो की मौत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,विष्णुगढ़ में हुआ। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया।वहीं, विष्णुगढ़ थाना की पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त कर थाना ले आयी है।शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया।

error: Content is protected !!