Ranchi:बिमारी से परेशान युवक ने तालाब में छलांग लगाकर की आत्महत्या,एनडीआरएफ की टीम ने निकाला शव

राँची।राजधानी राँची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित भरमटाेली तालाब में एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।जिसके बाद साेमवार काे एनडीआरएफ की टीम ने शव बाहर निकाला। मृतक का नाम सराेज कुमार है और वह भरमटाेली का ही रहने वाला है। युवक पिछले कुछ माह से बीमारी से काफी परेशान था जिसके बाद वह मानसिक रूप से भी विक्षिप्त हाे गया था।

रविवार की दाेपहर सराेज अपने घर से निकला था जिसके बाद वह वापस नहीं लाैटा। परिजनाें ने जब काफी खाेजबीन की ताे तालाब किनारे उसका चप्पल नजर आया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस काे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने एनडीआरएफ काे जानकारी दी और एनडीआरएफ की टीम तालाब पहुंचकर युवक की खाेजबीन शुरू की।और शव काे बाहर निकाला।पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

error: Content is protected !!