लातेहार:लातेहार पुलिस के समक्ष टीपीसी एरिया कमांडर अनिल उरांव उर्फ बादल ने किया सरेंडर

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार पुलिस के समक्ष टीपीसी एरिया कमांडर अनिल उरांव उर्फ बादल ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया।आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर और पुलिस की दबिश से परेशान होकर रविवार को टीपीसी एरिया कमांडर अनिल उरांव उर्फ बादल ने डीआईजी राजकुमार लकड़ा और एसपी अंजनी अंजन के समक्ष सरेंडर कर दिया।

अनिल उरांव उर्फ बादल जी उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर के रूप में लातेहार और चतरा जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में सक्रिय था. उस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 12 मामले दर्ज थे।बादल के सरेंडर करना पुलिस बड़ी सफलता के रूप में देख रही है। पुलिस की नई दिशा कार्यक्रम के तहत उग्रवादी ने आत्मसमर्पण किया है।

error: Content is protected !!