रेलकर्मी का आज तिलक और 7 जुलाई को थी शादी, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से घर में मचा कोहराम

राँची।राँची जिले के रातू क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति की सिल्ली थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक में शव मिली है। शव की पहचान रातू थाना क्षेत्र के झखराटांड निवासी अरुण कुमार साहू पिता चंद्रबोधन साहू के रुप में हुई है। बताया जा रहा है मृतक रेलवे कर्मी था। परिजनों के अनुसार अरुण बीते 4 जुलाई को शाम 4 बजे के आसपास डेंटल डॉक्टर के पास जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने स्थानीय रातू में पता लगाने पहुँचे। थाना से परिजनों को जानकारी मिली कि अरुण की आखरी लोकेशन सिल्ली है। जिसके बाद रात में ही परिजन सिल्ली थाना पहुँचे। पुलिस ने परिजनों को बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शव मिला है। शिनाख्त होने पर परिजनों की शव की पहचान कर ली। पुलिस इस घटना की तीन बिंदुओं पर जांच करना शुरू कर दी है। पुलिस इसे आत्महत्या, हत्या और दुर्घटना के बिंदु पर जांच शुरू कर दी है।

आज थी तिलक और 7 को विवाह

मिली जानकारी के अनुसार मृतक अरुण कुमार साहू की विवाह होने वाली थी। अरुण साहू की आज 5 जुलाई को तिलक की रस्म अदायगी होनी थी जबकि आगामी 7 जुलाई को विवाह सम्पन्न होनी थी। किंतु इसी बीच तिलक से पहले अरुण के शव मिलने से घर मे खुशी का माहौल अचानक से रोने की चीत्कार में बदल गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घर के आसपास के पड़ोसी भी मार्मिक घटना को लेकर काफी दुखी हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर शव की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर शव कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!