तालाब में नहाने के दौरान एक दूसरे को बचाने के चक्कर मे गहरे पानी में डूबकर तीन बहनों की मौत

पटना। बिहार में मोतिहारी के सिकरहना में एक ही परिवार की 3 युवतियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना पचपकड़ी ओपी क्षेत्र के मुरली गांव की है, जहां घर के बगल के तालाब में तीनों युवतियां सहेलियों के साथ नहाने गईं थी। इसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

मृतकों की पहचान रघु साह की पुत्री प्रीति कुमारी (17 वर्ष), रोशनी कुमारी (14 वर्ष) और छठू साह की पुत्री ललिता कुमारी (11 वर्ष) के रूप में की गई है। एक को बचाने में तीनों की जान चली गई। रघु साह व छठू साह दोनों सगे भाई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पचपकड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि रघु साह के घर में 24 मई को एक बेटी की शादी हुई है। तीनों युवतियों की मौत से परिवार में मातम छा गया है। वहीं तीन लड़की की मौत से इलाके में शोक की लहर है।

error: Content is protected !!