गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा इलाका,रंगदारों के दो गुटों में गोलीबारी से तीन राहगीर घायल….

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र का पाथरडीह मोहन बाजार इलाका में बुधवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा।बताया जाता है कि इलाके में कोयले के अवैध कारोबार में वर्चस्व और रंगदारी की मांग को लेकर गोलीबारी हुई।इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहन बाजार में रंगदारों के दो गुटों में हिसंक झड़प हो गई इसमे कई राउंड गोलियां चली।फायरिंग होते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग भागने लगे।स्थानीय लोगों के अनुसार फायरिंग करने वाले शख्स ने ताबड़तोड़ करीब 5 राउंड फायरिंग की इसमें तीन लोग घायल हो गए।घायलों को तत्काल इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच पहुंचाया गया।जिन्हें गोली लगी है उनमें दो मजदूर और एक छात्र बताया जाता है।

इधर जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को लगी वह तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार रात करीब 9:30 बजे एक गुट क्रेटा कार और अन्य वाहनों से हथियार से लैस होकर मोहन बाजार पहुंचा।वहीं दूसरा ग्रुप मोहन बाजार पानी टंकी के पास खड़ा था।पहले तो दोनों गुटों मैं तू तू मैं मैं हुई फिर बात फायरिंग तक पहुंच गई।फायरिंग शुरू होते ही अफरा तफरी मच गई और लोग भागने लगे। इस दौरान वहां से गुजर रहे बरारी निवासी आजाद चौधरी, डिगवाडीह निवासी अमर गोप, जोड़ापोखर निवासी सूरज गुप्ता को गोली के छर्रे लग गए। फिलहाल घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच में किया जा रहा है।पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है।

error: Content is protected !!