लातेहार के हेरहंज के जंगल से वाहन और बैंक लूटने की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार।
नितेश जायसवाल
लातेहार/हेरहंज। पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हेरहंज-मनिका पथ पर घुरे (कुशमाहि) के सड़क किनारे जंगलों में 07 फरवरी की दोपहर तीन अपराधी लूटकांड का योजना बनाते पकड़े गए। पकड़े गए सभी अपराधी वाहन और बैंक का लूटने के लिए योजना बना रहा थे। पुलिस कप्तान से प्राप्त सूचना के आधार पर एसआई-राम बालक सिंह, सब इंस्पेक्टर(P) जानू कुमार व असीम रजक के नेतृत्व में पकड़े गए अपराधी।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में 1. कुलदीप राम पिता- किशुन राम(फुलसु) के पास से सिक्स राउंड का पिस्टल 02. उदीप भुइयां पिता-सरहुल भुइयां(फुलसु) बारियातु के पास 315 बोर की एक जिंदा कारतूस 03रामबिलास गंझू पिता- लालमोहन गंझू (हेरहंज) केडू के पास से स्प्रिंग चाकू बरामद किया गया। वहीं घटना स्थल से सिंगल राउंड का लौडेड पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार तीन अन्य अपराधी दिनेश लोहरा, पिंटू सिंह (कसियाडीह) और दीपक गंझू बालूमाथ (ढुलवाहिबर) शामिल है। ये तीनों अपराधी फिलहाल पकड़ से बाहर है। पकड़े गए अपराधियों के ऊपर कांड संख्या-07/20 दिनांक-07/02/20 धारा-399,402,26/35 आर्म्स एक्ट भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर राजेश मण्डल ने बताया की ये लोग सभी अपराधी लूट की योजना बना रहे थे जिसमे तीन अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं, वहीं तीन अपराधी भागने में सफल रहे। पुलिस खोजबीन कर रही है। भागे गए तीन अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इसमें एक बाइक भी बरामद किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर- JH 13F 0379 सुपर स्पलेंडर है जबकि एक अपाची बाइक लेकर अपराधी फरार हो गया है।