Ranchi:लोअर बाजार थाना क्षेत्र से तीन बाइक चोर गिरफ्तार,दो बाइक बरामद

राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 3 अपराधी को गिरफ्तार किया।चोरी की दो बाइक के साथ पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा।बताया गया कि वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक के साथ अपराधी शहर में घूम रहे हैं।एसएसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर लोअर बाजार थाना क्षेत्र से चोरी की दो बाइक के साथ तीन अपराधियों को धर दबोचा।दोनों बाइक की चोरी लोअर बाजार थाना क्षेत्र से 19 जून और 21 जून को हुई थी। इस संबंध में थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था।

बताया गया कि 19 जून को JH-01EE-8374 और 21 जून को JH-01T-5542 की चोरी हुई थी। पुलिस ने दोनों बाइक को बरामद कर लिया है साथ ही मो.शहनवाज कुरैशी उर्फ जिगर,शनी कुरैशी उर्फ तौफिक और मो. रिजवान कुरैशी को गिरफ़्तार किया है।बताया गया कि मो. शहनवाज कुरैशी के खिलाफ लोअर बाजार थाना में चोरी समेत कई धाराओं में तीन मामले दर्ज हैं। वहीं सनी कुरैशी उर्फ तौफिक के खिलाफ चतरा के सदर थाना में धार्मिक स्‍थल को क्षतिग्रस्‍त करने लेकर मामला दर्ज है।आज लोअर बाजार थाना परिसर में सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने प्रेसवार्ता में जानकारी दिए।थाना प्रभारी संजय कुमार मौजूद थे।

बता दें कुछ दिन पहले भी लोअर बाजार थाना पुलिस ने पांच बाइक चोर को पकड़ा था।कई चोरी की बाइक बरामद हुई थी।

error: Content is protected !!