चतरा:टीपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एके-47 के साथ टीपीसी एरिया कमांडर समेत तीन गिरफ्तार

चतरा।झारखण्ड के चतरा पुलिस ने टीपीसी उग्रवादी संगठन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।बताया गया कि एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चतरा पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए टीपीसी रिजनल कमिटी मेंबर आक्रमण गंझू के टीम का एरिया कमांडर श्रवण उरांव समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार उग्रवादियों में श्रवण उरांव, श्रवण कुमार सिंह और हरजीत यादव शामिल है।गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस ने एक AK 47 राइफल मैगजीन सहित ,20 गोली और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। एरिया कमांडर श्रवन उरांव के खिलाफ जिले के कुंदा थाना में दो मामले दर्ज हैं।

गुप्त सूचना पर की गई गिरफ्तारी

एसपी राकेश रंजन को कुछ सूचना मिली थी कि टीपीसी एरिया कमांडर श्रवन उरांव अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ गया से गोसाईंडीह की तरफ आने वाला है। मिली सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए गोसाई जी के पास से वाहन चेकिंग के दौरान श्रवण उरांव को पकड़ा. इनकी निशानदेही पर पुलिस की टीम ने एक अन्य सक्रिय टीपीसी उग्रवादी श्रवण कुमार सिंह को हेमंत के एके-47 राइफल के साथ और एक सहयोगी हरजित यादव को गिरफ्तार किया

error: Content is protected !!