jharkhand:घाटशिला के चाकुलिया थाना क्षेत्र से मोबाइल टॉवर से चोरी की गई जेनरेटर के साथ तीन गिरफ्तार,डीएसपी राजकुमार मेहता ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी..

घाटशिला।चाकुलिया थाना क्षेत्र के धोबाशोल और पुरनापानी गांव में लगे जियो कम्पनी के टावर से पिछले 8 मार्च और 20 मार्च को जेनरेटर की चोरी हुई थी।चोरी के संबंध में कम्पनी के कर्मियों ने थाना में मामला दर्ज कराया था।पुलिस ने मामले की खुलासा करते हुए चोरी किये जेनरेटर के साथ तीन आरोपियों को बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया।आज बृहस्पतिवार को थाना में घाटशिला के डीएसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कान्फ्रेंस कर जानकारी दी।बताया गया कि विगत दिनों थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर लगे टावर से 2 जेनरेटर की चोरी हुई थी।पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बुधवार को बहरागोड़ा के एक स्थान से एक जेनरेटर पिकअप वेन पर लोड कर ले जाया जा रहा है।सूचना पाकर बहरागोड़ा थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार और चाकुलिया थाना प्रभारी अनिल नायक छापेमारी कर समान समेत अभियुक्तों को धर दबोचा।वहीं पूछताछ के क्रम में पता चला कि एक और जेनरेटर बंगाल के गोबिबल्लभपुर गांव निवासी आलोक दास के घर से बरामद किया गया है।

श्री मेहता ने बताया कि चोरी की घटना में गिरफ्तार जगदीश बारी बंगाल के आसनबनी निवासी राहुल साहु उर्फ विकास साहु बेलदुआर निवासी दोनों आरोपी के खिलाफ झारपोखरिया थाना में हत्या का मामला दर्ज है।दोनों जेल जा चुके हैं।एक और अभियुक्त गोबिबल्लभपुर निवासी आलोक दास को गिरफ्तार किया गया है।

पिकअप वेन संख्या डब्ल्यू बी 35 0452, दो जेनरेटर, एक चेन कुप्पी, तीन लोहा का पाइप बरामद किया गया है।वहीं छापामारी टीम में धालभूमगढ़ के इंस्पेक्टर शंभु प्रसाद गुप्ता, चाकुलिया थाना प्रभारी अनिल नायक, बहरागोड़ा थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, पुअनि रामदयाल उरांव, रवि रंजन कुमार, गोपाल कृष्ण, ललित खलखो समेत अन्य पदाधिकारी और जवान शामिल थे।

error: Content is protected !!