सुबह बेटी और पत्नी को उठा ले जाने की धमकी,रात में सीआरपीएफ जवान को गोली मार दिया,48 घंटे बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर …

–घायल जवान की पत्नी ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है,विशाल उसके पिता और भाई सहित कई नामजद आरोपी बनाया है,वहीं घायल जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है

राँची।राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र के केके कॉलोनी वर्द्धमान कम्पाउंड में गुरुवार (22 दिसम्बर) की रात करीब 10 बजे सीआरपीएफ़ जवान राजेश कुमार सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया था।जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।इस सम्बंध में सीआरपीएफ़ जवान की पत्नी प्रभावती देवी ने अपने पति को गोली मारने की और धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमें मुख्य आरोपी विशाल कुमार उर्फ गुड्डू,शिवानन्द सिंह और अखिलेश कुमार सहित 10 नामजद है।

सीआरपीएफ़ जवान राजेश कुमार की पत्नी के द्वारा दिये आवेदन में बताया है कि 22 दिसंबर की रात 10 बजे उनके पति को विशाल कुमार उर्फ गुड्डू कुमार ने गोली मार दी। जमीन विवाद का कारण दोनो में मनमुटाव चल रहा था।बताया कि घटना के दिन सुबह विशाल ने घर के सामने बुलाकर सबके सामने धमकी दिया था की तुम्हारी दोनो बेटी को स्कूल से उठा ले जाएंगे।यह भी धमकी दिया था कि तुम्हारी पत्नी को भी गायब करा देंगे। यही बात पूछने के लिए उनके पति उसके पास गए थे,लेकिन उसने पहले हवा में पिस्टल लहराने लगा। फिर उसके पिता शिवानन्द सिंह ने विशाल से पिस्टल ले लिया और फायर करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुआ।फिर विशाल उर्फ गुड्डू ने पिस्टल लिया और पति की ओर तीन फायर किया जिसमें एक गोली उनके पति राजेश कुमार को लगा और दो गोली बगल से निकल गया।वहीं विशाल का छोटा भाई अखिलेश ने भी उनपर हमला किया और गलत तरीके से छू छा किया गया। मंगलसूत्र,कान का और नाक का छीन फरार हो गए।उसके बाद उसके घर के कई सदस्यों ने उनके घर पर ईंट पत्थर से हमला किया।उनका पति राजेश कुमार जम्मू कश्मीर में पोस्टेड है।

इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना के 48 घंटे बाद भी अभी तक नामजद आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।पुलिस आरोपी की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की है।लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिला है।

रिपोर्ट-आर सिंह

error: Content is protected !!