Ranchi:आकाश उर्फ बेंगा के बारे में जानकारी देने वालों को मिलेगा 25 हजार का इनाम,सूचना देने वालों का नाम पता गुप्त रखा जाएगा,पत्रकार पर हमले का आरोपी है बेंगा

राँची।राजधानी राँची में पत्रकार बैधनाथ महतो पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए एसएसपी सुरेंद्र झा ने एसआईटी टीम का गठन किया है।वहीं आरोपी तिरिल बस्ती निवासी बेंगा उर्फ आकाश की गिरफ्तारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है।आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए राँची पुलिस की टीम दो राज्य के बाहर अलग अलग ठिकाने पर छापेमारी कर रही है, जबकि राँची में पुलिस की टीम करीब 15 ठिकानों पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अबतक छापेमारी की है और लगातार पुलिस की छापेमारी जारी हैं।

सूचना देने वाले को 25 हजार इनाम की घोषणा

पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के आरोपी बेंगा उर्फ आकाश की सूचना देने वाले को राँची पुलिस 25 हजार रूपया का इनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी सुरेंद्र झा ने बताया कि सूचना देने का वाले नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।सूचना स्थानीय थाना या एसएसपी के नम्बर 9431706136 पर दे सकते हैं

जानलेवा हमला किया गया:

पत्रकार बैजनाथ महतो पर 11 सितंबर की रात जानलेवा हमला किया था।यह घटना सदर थाना क्षेत्र के तिरिल बस्ती में हुई थी. जहां आरोपियों ने वरिष्ठ पत्रकार कैमरा पर्सन बैजनाथ महतो पर हत्या की नीयत से जानलेवा हमला किया था। पुलिस की पीसीआर गाड़ी ने गंभीर अवस्था में बैजनाथ महतो को रविवार की सुबह तीन बजे के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया।जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

error: Content is protected !!