Simdega: सटर तोड़ कर दुकान से किया साढ़े पांच लाख की चोरी।

विकास साहू की रिपोर्ट

सिमडेगा: शहर के केरसई सबसे मुख्य इलाका में अमित ऑनलाइन सेंटर मिनी बैंक में बीती रात चोरों ने शटर तोड़कर घटना को दिया अंजाम ।प्राप्त जानकारी के अनुसार केरसई मुख्य चौक स्थित अमित ऑनलाइन सेंटर सह मिनी बैंक में बीती रात चोरों ने ताला खोल कर काउंटर से 550000 पांच लाख पचास हज़ार की चोरी कर ली। ऑनलाइन सेंटर के मालिक अमित कुमार ने बताया की अक्सर काउंटर में ही कैश छोड़ दिया करते थे क्योंकि अभी तक कुछ वैसा घटना नहीं हुआ था। चोरों ने कम्यूटर और अन्य सामान को हाथ भी नही लगाया है, सिर्फ कैश लेकर चलते बने।गौरतलब है कि केरसई चौक में पुलिस द्वारा रात्रि गस्ती होती है पर विधानसभा चुनाव के कारण ज्यादातर पुलिस ड्यूटी थाना से बाहर हैं,इस वजह से रात्रि गस्ती नही हो रही है, इसी का लाभ उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया।केरसई में चोरी नही रुकने पर व्यवसाइयों ने चिंता जताई,हालांकि व्यवसाइयों ने केरसई पुलिस पर पूर्ण भरोषा जताया। थाना प्रभारी ने इस घटना पर कहा की जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा इस दिशा पर पुलिस कार्य कर रही है।चोरी की सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर श्री दयानंद कुमार और केरसई थाना प्रभारी श्री लक्ष्मण राम पहुंचे घटनास्थल बारीकी से जांच करने के बाद उपस्थित ऑनलाइन सेंटर के मालिक एवं व्यवसायियों को दिलाया भरोसा कि चोर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!