सम्पूर्ण लॉकडाउन में दिखा व्यापक असर, सन्नाटा रहा राँची जमशेदपुर मार्ग

राँची। नामकुम प्रखंड एरिया में दिखा सम्पूर्ण लॉक डाउन का व्यापक असर। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान शनिवार शाम चार बजे से सोमवार की सुबह तक संपूर्ण बन्द का क्षेत्र में व्यापक असर रहा।हमेशा चहल पहल रहने वाले सदाबहार चौंक,नामकुम बाजार,लोवाडीह चौंक, नामकुम जोरार सहित अन्य प्रमुख जगहों पर सभी दुकानें बंद रहीं।नामकुम थाना की पुलिस एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी लगातार क्षेत्र का दौरा कर मॉनिटरिंग करते रहे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छिपे दुकानें खोली गई।नामकुम बाजार में लगने वाला सप्ताह सब्जी हाट बंद रहा।वहीं राँची टाटा मार्ग में वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहा।

error: Content is protected !!