दुमका में फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से करीब 65 लाख रुपए की चोरी.
दुमका: हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित एल एंड टी फाइनेंस कम्पनी के हंसडीहा स्थित ऑफिस से करीब से अज्ञात अपराधियों ने करीब 65 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी कर लिया. रविवार की रात अपराधियों ने मेन गेट का ताला तोड़कर ऑफिस के लॉकर में रखे गए 65 लाख रुपये निकाल ले गए.घटना की सूचना सोमवार को मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
सोमवार को हुई घटना की जानकारी:-
मिली जानकारी के अनुसार एल एंड टी फाइनेंस कम्पनी से 65 लाख रुपए की चोरी होने की जानकारी सोमवार को हुई. सोमवार सुबह ऑफिस के मेन गेट का ताला टूटा दिखा.इसके बाद फाइनेंस कम्पनी के अधिकारियो और कर्मचारियो को सूचना दी गई.मौके कर फाइनेंस कम्पनी के अधिकारी पहुंच कर अंदर जाकर देखा तो लॉकर भी टूटा था.उसके अंदर रखे रुपये गायब थे.
लोन मुहैया कराती थी फाइनेंस कंपनी:-
मिली जानकारी के अनुसार एल एंड टी फाइनेंस कंपनी महिलाओं को स्वरोजगार के लिए माइक्रो लोन मुहैया कराती है.बताया जा रहा है लॉकर मे 65 लाख से ज्यादा नकद रुपये थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस डॉग स्कॉयड का सहारे अपराधियों का पता लगाने में जुटी हुई है.