Ranchi:पोल्‍ट्री फार्म हाउस से 18 क्विंटल मुर्गी और 80 बोरा मुर्गी का चारा की चोरी..

राँची।बेड़ो में बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के लोहरदगा रोड स्थित राजा पॉल्ट्री फार्म हाउस से सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने फार्म हाउस की खिड़की उखाड़कर उसमें रखे 80 बोरा चारा,18 क्विंटल मुर्गियों के अलावा अन्य सामान चोरी कर ली है।पोल्ट्री संचालक व्यवसायी आसिफ आलम ने बताया कि सोमवार की रात नौ बजे फार्म हाउस को बंद करके अपने घर करांजी चला गया। सुबह में ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर वापस आया तो देखा कि पोल्ट्री फार्म का खिड़की तोड़ा गया था और उसमें रखें मुर्गियां व मुर्गियों का चारा के अलावा अन्य सामान गायब थे।पुलिस को सूचना दिया गया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!