गढ़वा:छात्रा को गोली मारनेवाले युवक ने दूसरे दिन ट्रेन के आगे कूद कर दी जान
गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिले में प्रेमिका को गोली और चाकू मारकर हत्या करने वाले सनकी प्रेमी की भी मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया है।बताया गया कि खरौंधी के करिवाड़ीह में मंगलवार को 19 वर्षीय इम्तियाज अंसारी ने रिश्ते में भतीजी लगनेवाली नौवीं की छात्रा शबनम की गोली मार कर हत्या कर दी थी, इसके 24 घंटे बाद यानी बुधवार शाम 5 बजे उसने मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बंशीधर नगर में रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद किया।जहां इम्तियाज ने आत्महत्या की, वहां से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें लिखा था- खुदा के लिए मेरी लाश मेरे घर तक पहुंचा देना। साथ ही इसमें इम्तियाज का नाम, पिता व भाई का नाम, घर का पता और मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था। बताया जाता है कि इम्तियाज ने अपना मोबाइल फोन 15 हजार रुपए में बेच कर पिस्तौल, गोलियां और चाकू खरीदा था। वह लगातार छात्रा के न चाहते हुए भी उससे रिश्ता बनाए रखने के लिए दबाव दे रहा था।ना करने पर छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी तभी इम्तियाज ने छात्रा की बड़ी बेरहमी से पहले चाकू मारा फिर गोली मारकर हत्या कर थी।वहीं इम्तियाज का शव आज पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।