दुमका:घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या,तीन दिन पहले दिल्ली से गाँव आया था,पुलिस छानबीन में जुटी है

दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले में घर में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना तालझारी थाना क्षेत्र सहारा बाजार में हुई है।जहां शुक्रवार की देर रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात अपराधियों ने 39 वर्षीय दिलीप कुमार साह को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्‍नी टुवा देवी ने बताया कि उसके पति दिलीप कुमार साह रंग-रोगन का काम करते हैं। वह पिछले दो महीने से दिल्ली में कार्य कर रहे थे।बीते 11 अक्टूबर को ही वे दिल्ली से सहारा बाजार लौटे थे। रात में बिजली नहीं रहने व गर्मी लगने की वजह से घर का दरवाजा खुला था।घर में पति-पत्‍नी के अलावा बच्‍चे सो रहे थे। इस दौरान रात्रि डेढ़ बजे के करीब तीन अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारकर उसके पति की हत्या कर दी।दिलीप कुमार साह का मूल आवास बिहार के बांका जिला अंतर्गत रजौन थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में है। वह पिछले 20 वर्षों से अपने ससुराल में ही रह रहे थे।

error: Content is protected !!