युवक गिड़गिड़ाते हुए कह रहा था कि मैंने मोबाइल चोरी नहीं की है…… और भीड़ युवक को पिटता रहा….कड़कड़ाती ठंड में उतरवाए कपड़े,पुलिस ने छुड़ाया..

दुमका।झारखण्ड की उपराजधानी दुमका में भीड़ का क्रूर चेहरा देखने को मिला है,जहां मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई।युवक गिड़गिड़ाते रहा और भीड़ उसकी पिटाई करती रही।साथ ही कड़कड़ाती ठंड में युवक के कपड़े भी उतरवा दिए गए।यह मामला शहर के बड़ा बांध इलाके की है, जहां बीते शुक्रवार की देर शाम मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया। इसके बाद चारों ओर से उसकी पिटाई होने लगी।युवक गिड़गिड़ाते हुए कह रहा था कि मैंने चोरी नहीं की है।लेकिन भीड़ उसकी एक नहीं सुन रही थी। मोबाइल तलाशी में भीड़ ने कड़कड़ाती ठंड उसके कंपड़े भी उतरवा दिये।इस बीच एक बार युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन, उसे दौड़ा कर फिर से पकड़ लिया गया और भीड़ में शामिल युवकों ने फिर से उसकी पिटाई शुरू कर दी।सूचना मिलते ही दुमका पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से बचाकर अपनी कस्टडी में लिया और थाना ले आई। दुमका नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि अभी आरोपी युवक कुछ बता नहीं रहा है कि वह कहां का रहने वाला है। ना ही किसी व्यक्ति ने यह जानकारी दी है कि इसने मोबाइल चोरी की थी। उन्होंने कहा मामले की जांच की जा रही है,उसके अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी।

error: Content is protected !!