ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत,कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था युवक…

साहिबगंज।भागलपुर आजिमगंज कटुआ पैसेंजर ट्रेन के आगे एक युवक के आने से उसकी मौत हो गयी। हादसे के बाद युवक करीब 500 मीटर तक घिसटते हुए साहिबगंज रेलवे स्टेशन तक पहुंचा। ट्रेन रुकने पर रेल कर्मचारियों ने काफी मुश्किल से युवक के शव को इंजन से बाहर निकाला।ट्रेन के ड्राइवर के अनुसार,युवक कान में हेडफोन लगाए हुए था और पटरी पर जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन करीब 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आई।उसने कई बार हॉर्न भी बजाया लेकिन क्योंकि युवक ने कान में हेड फोन लगया हुआ था इसलिए उसे कुछ सुनाई नहीं दिया। ट्रेन की स्पीड अधिक थी इसलिए अचानक इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाई जा सकती थी,क्योंकि इससे ट्रेन पटरी से उतर सकती थी।ऐसे में ट्रेन सीधे युवक को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई।ट्रेन से टकराने के बाद युवक इंजन के हुड में फंस गया और करीब 500 मीटर तक घिसटते हुए आगे साहिबगंज रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया।ट्रेन के रुकने के बाद बड़ी ही मुश्किल के इंजन में फंसे युवक से शव को बाहर निकाला गया।युवक की पहचान 25 वर्षीय नौशाद के रूप में की गई है।वह जिरावाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंजुमन नगर स्थित कसाई मोहल्ला का रहने वाला था।बताया जाता है कि चार साल पहले उसकी शादी हुई थी और इसकी पत्नी गर्भवती है।इधर जीआरपी पुलिस ने शव जिरवाबाड़ी थाने को सौंप दिया, जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

error: Content is protected !!