Ranchi:दशकर्म में घाट पर गई महिला की हार्ट अटैक से हुई मौत….

राँची।जिले के बेड़ो प्रखंड के तुको चचकोपी गांव में अपने बुआ के बेटे स्व.बिंदेश्वरी राम के दशकर्म में गई महिला की घाट पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतका अंजू देवी 40 वर्ष थाना क्षेत्र के गढ़ाटोली गांव की निवासी थी। वह चचकोपी नदी घाट पर दशकर्म की रश्म को लेकर स्नान करने के बाद जैसे नदी से निकली उसे हार्ट अटैक आ गया। अंजू देवी का सोमवार को गढ़ाटोली गांव स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। उसे एक बेटा और तीन बेटी है, उसकी मौत पर परिजनों का रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!