शादी का कर्यक्रम चल रहा था,अचानक दिल का दौरा पड़ने से दुल्हन की मौत

अमरावती।आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में एक शादी समारोह में माहौल उस समय गमगीन हो गया जब अचानक दिल का दौरा पड़ने से दुल्हन की मौत हो गई। बताया जाता है कि विशाखापट्टनम जिले के मधुरवाड़ा में शादी का कार्यक्रम का चल रहा था। इसी दौरान दुल्हन मंच पर अचानक गिर पड़ी। श्रुजना नाम की दुल्हन ‘जीलाकर्रा-बेलम’ (जीरा और गुड़) अनुष्ठान करते समय अचानक बेहोश हो गई।इससे लड़की के परिजन परेशान हो गए।हालांकि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दुल्हन की मौत से लड़की और लड़के दोनों ही पक्ष के लोग सदमे में आ गए।वहीं शादी समारोह का खुशनुमा माहौल गमजदा हो गया।

error: Content is protected !!