ट्रक ने किसान समेत दो भैंसा को रौंदा,तीनों की मौत,दो घंटे तक सड़क रहा जाम…

गिरिडीह।जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेंगाबाद-चतरो‌ मुख्य पथ पर खूरचूटा के पास गुरुवार की सुबह एक ट्रक ने दो भैंसा समेत एक किसान‌ को रौंद डाला।तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक 60 वर्षीय लालमणि महतो खूरचूटा के तीनघरवा निवासी था।किसान हल जोतने भैंसा लेकर खेत जा रहा था।वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। सूचना पर बेंगाबाद पुलिस और बीडीओ निशा कुमारी घटनास्थल पर पहुंच सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का अश्वासन‌ दिया। तब सड़क से जाम हटा। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। ट्रक चतरो से बेंगाबाद तरफ जा रहा था।

error: Content is protected !!