चतरा: लंबे समय से एक ही जगह पर जमे 32 एएसआई व मुंशी का एसपी ने किया तबादला
चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में लंबे समय से एक ही जगह पर जमे 32 एएसआई व मुंशी का एसपी राकेश ने तबादला किया है।एसपी ने थानों में शिकायत लेकर पहुंचने वाले लोगों से मैत्री संबंध स्थापित करने और थाना क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने को ले 32 एएसआई व मुंशी का तबादला किया है। तबादला किए गए सभी पुलिसकर्मियों को 24 घंटों के भीतर संबंधित थानों में योगदान देते हुए पुलिस केंद्र को रिपोर्ट समर्पित करने का भी निर्देश दिया है।इसके अलावे नव पदस्थापित थानों में योगदान के बाद इलाके में सूचना तंत्र मजबूत करते हुए आम से लेकर खास के बीच पुलिस की पहुंच प्रगाढ़ करने की भी जिम्मेवारी पुलिस कप्तान ने सभी एएसआई को सौंपा है।
जानिए किनका हुआ तबादला:
एसपी ने जिन एएसआई व मुंशी का तबादला किया है उनमें को पत्थलगड़ा थाना में तैनात नारायण खड़िया को पत्थलगड्डा से सदर व छोटन राम को पत्थलगड्डा थाना से सिमरिया थाना भेजा गया है।जबकि जयराम सिंह को गिद्धौर से पत्थलगड्डा, प्रदीप कुमार सिंह को गिद्धौर से वशिष्ठनगर जोरी, वकील सिंह को वशिष्ठनगर जोरी से सदर थाना, दुर्गाधरण बिरुआ को वशिष्ठनगर जोरी से हंटरगंज , विनोद कुमार तिवारी को लावालौंग से हंटरगंज, वीरेंद्र तिवारी को लावालौंग से प्रतापपुर, मोहम्मद यासीन अंसारी को पिपरवार से प्रतापपुर, रवि रंजन कुमार को पिपरवार से सिमरिया, अरुण कुमार सिंह को टंडवा से वशिष्ठनगर जोरी, विनोद तिवारी को टंडवा से गिद्धौर, मनमशीह चंपिया को महिला थाना से महिला थाना, चंद्रदेव राम को महिला थाना से महिला थाना, पांडव गोराई को मयूरहंड से इटखोरी, श्री राम को मयूरहंड से लावालौंग, अरुण दत्त शर्मा को हंटरगंज से कुंदा, घनश्याम सिंह को हंटरगंज से लावालौंग, शैलेश कुमार राय को प्रतापपुर से पिपरवार, नरेंद्र मुंडा को प्रतापपुर से गिद्धौर, संजय कुमार सिंह को राजपुर से पत्थलगड्डा, लखीराम मुंडा को राजपुर से इटखोरी, ललन दुबे को इटखोरी से मयूरहंड, मदन कुमार सिंह को इटखोरी से कुंदा, पंकज कुमार को कुंदा से मयूरहंड, सोमनाथ यादव को कुंदा से पिपरवार, सुधीर शर्मा को सदर से टंडवा, राजेश शर्मा को सदर से राजपूर, अनिल कुमार सिंह को शीला पिकेट से शीला पिकेट, राजेंद्र नाथ मुंडा को शीला पिकेट से टंडवा, विजय कुमार सिंह को सदर से राजपूर और निर्मल कुमार सिंह को प्रतापपुर थाना से शिला पुलिस पिकेट तबादला किया गया है।