बोकारो में एसडीओ के फटकार के बाद किसान को आया हार्ट अटैक! हुई मौत, एसडीओ ने आरोप को बताया निराधार
बोकारो। भूमि विवाद को लेकर चास एसडीओ से मिलने आये फरियादी को एसडीओ ने कथित रूप से डांट कर चैंबर से निकाल दिया। ऐसा परिवार वालों का आरोप है।उनके मुताबिक फटकारे जाने से आहत फरियादी को कार्यालय के पास ही हार्ट अटैक आ गया। अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी।मरनेवाले का नाम आनंद लाल महतो है. महतो बोकारो जिले के पिंडराजोरा के नारायणपुर बरटांड गांव का निवासी थे। एसडीओ शशिप्रकाश सिंह ने फरियादी को डांटे जाने की बात को बेबुनियाद बताया है। मृतक आनंद लाल महतो के छोटे बेटे विजय लाल महतो ने बताया कि 1983 में खरीदे एक भूखंड पर एसडीओ ने 144 लगा दिया है। ऐसा एक भू माफिया के इशारे पर किया गया है। फिलहाल यह मामला एसडीओ के कोर्ट में लंबित है. उक्त विवादित जमीन पर महतो परिवार ने गेहूं की फसल लगा रखी है, जो पटवन के अभाव में सूख रही है। मंगलवार को आनंद लाल महतो फसल में पानी देने के लिए एसडीओ से अनुमति लेने आये थे। विजय महतो के मुताबिक एसडीओ ने उनके पिता को डांट कर चैंबर से बाहर निकाल दिया। विजय का आरोप है कि एसडीओ चैंबर से बाहर निकलते ही आनंद जमीन पर गिर पड़े। खबर मिलते ही एसडीओ शशिप्रकाश सिंह ने ही उन्हें अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र समेत परिवार वालों का आरोप है कि एसडीओ के डांटने के कारण ही आनंद लाल महतो को हार्ट अटैक आया। हालांकि चिकित्सकों ने मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया है. घटना की सूचना मिलते ही चास के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय शांडिल्य मृतक के घर पहुंचे और सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
एसडीएम पहुँचे घर,हुआ अंतिम संस्कार:
वहीं देर शाम चास एसडीएम किसान के घर पहुंचे।यहां उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी।साथ ही विवादित जमीन का निरीक्षण भी किया और कहा चूंकि मामला कोर्ट तक पहुँच गया है।इसकी सुनवाई तय है।सभी पहलुओं पर जांच होगी।और पीड़ित को न्याय मिलेगा।सांत्वना व आश्वाशन के बाद परिजन ने चेकपोस्ट स्थित गरगा नदी श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया।