Breaking:राजधानी राँची में सैकड़ों पासपोर्ट और लाखों रुपये की बरामदगी के साथ पासपोर्ट रैकेट का हुआ खुलासा,पुलिस की छापेमारी जारी है।

राँची।सोमवार की रात राँची पुलिस को बड़ी सफलता मिली।पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी पासपोर्ट रैकेट का एक व्यक्ति जिसका नाम राजेश प्रसाद बताया जा रहा है।राजेश के पास से पुलिस को मिले हजारों पासपोर्ट और लाखों रूपए कैश।बिरसा चौक से राजेश को राँची पुलिस ने गिरफ्तार किया हटिया सिटी एसपी के नेतृत्व में मामले की जांच चल रही है।बताया जा रहा कि आरोपी राजेश ट्रेवल एजेंसी के पास जाकर जमशेदपुर जाने के लिए गाड़ी बुक कर रहा था संदेह होने पर ट्रेवल एजेंसी ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद राजेश के बैग से हजारों पासपोर्ट और लाखों रुपये बरामद हुए है।समाचार लिखे जाने तक नोटों की गिनती हो रही है।वहीं पुलिस इस मामले में अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है।

इधर पकड़े गए आरोपी को लेकर पुलिस चुटिया थाना क्षेत्र में।छापेमारी कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चुटिया के एक घर मे छापेमारी की गई जहां बताया गया कि व्यक्ति सुबह ही घर खाली करके चला गया है।वही चुटिया क्षेत्र के क्लब रोड स्थिति सिटी सेंटर में भी छापेमारी जारी है,हो सकता पुलिस इस मामले बड़ी खुलासा करेंगे।

error: Content is protected !!