गिरिडीह:घर में चोरी करने घुसे चोर की पीटकर हत्या,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में घर में चोरी करने घुसे चोर की पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के सादी गवारों गांव की है। जहां 31 दिसंबर की देर रात घर में चोरी करने घुसे चोर की पीटकर कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरिया के रहने वाले विनोद चौधरी रूप में हुई हैं। घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम दलबल के साथ पहुंचे और शव को जब्त पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुटी हुई हैं।

घर में पशुओं की चोरी करने घुसा था

जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर की रात को आदिवासी बाहुल्य सादी गंवारों के लोग सोए हुए थे।इसी दौरान बीरालाल टुडू नामक व्यक्ति के घर के उस कमरे में विनोद घुस गया जिसमें बकरियां और गाय थी।विनोद बकरियों को खोल रहा था तभी मवेशियों की आवाज सुनकर घरवाले जग गए और शोर मचाने लगे।बीरालाल जिस कमरे में सोया था उससे बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन बाहर से कमरा बंद था।वह अंदर से कमरे के दरवाजे को उखाड़ कर हाथ में तीर धनुष लेकर बाहर निकला।घरवाले इस दौरान विनोद ने हमला कर दिया।इस हमले में बीरालाल चोटिल हो गया। इस बीच गांव वाले जुट गए और भाग रहे विनोद को घेर लिया।घेरने के बाद ही विनोद की पिटाई शुरू कर दी गई। इस पिटाई से विनोद बुरी तरह घायल हो गया और थोड़ी देर में उसने दम तोड़ दिय

error: Content is protected !!