Ranchi:सुखदेवनगर थाना प्रभारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की अगली सुनवाई 17 दिसम्बर को होगी,जानकारी पैरवीकार के अधिवक्ता ने दी
राँची।राजधानी राँची के सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की सुनवाई 17 दिसम्बर को होगी।बताया गया कि पति-पत्नी के बीच आपसी मतभेद पर थाने में मारपीट करने के मामले में सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी के खिलाफ एक व्यक्ति ने ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। दर्ज मुकदमे में न्यायिक दंडाधिकारी राकेश रंजन की अदालत में आंशिक सुनवाई हुई। मामले में अगली सुनवाई की तारीख 17 दिसंबर निर्धारित की गयी है। पैरवीकार अधिवक्ता रमेश चंद्रा ने बताया कि मामले अभी भी इंक्वायरी विटनेस पर चल रहा है। बता दें कि रातू रोड के रहने वाले संदीप गुप्ता और उनके चार साल के बेटे दीप के साथ सुखदेव नगर थाने में मारपीट की गई थी। इस मामले को लेकर 26 अगस्त को संदीप गुप्ता के द्वारा कोर्ट केस दर्ज करवाया गया है। ममता कुमारी के खिलाफ मारपीट करने, किसी भी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना, धमकाना, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना, स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना एवं अपराध करने के लिए साजिश रचने के तहत मुकदमा किया गया है। मालूम हो कि संदीप गुप्ता मेन रोड में आप्टिकल की दुकान चलाते हैं। उनकी पत्नी मोनिका से विवाद चल रहा है। इस मामले में सुखदेव नगर थाना और महिला थाने में पहले से ही केस दर्ज है। घटना के दिन संदीप का बेटा दीप अपनी मां मोनिका से मिलने की जिद करने लगा। इस पर संदीप बेटे को लेकर रक्षाबंधन वाले दिन सुखदेव नगर स्थित मोनिका के घर चले गए। संदीप को देखते ही मोनिका हंगामा करने लगी और पुलिस को बुला लिया। पुलिस संदीप और उनके बेटे को थाना ले गई, जहां उनके साथ मारपीट की गई।