राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र,धुर्वा थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं पर आयोग ने दोबारा पत्र भेजा
राँची।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झारखण्ड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी पर दर्ज मामले को गंभीरता से लिया है। दरअसल धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने राजीव कुमार पर कथित गाली-गलौज, मारपीट व फर्जी केस का मामला दर्ज किया था।मामले पर आयोग ने पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग राँची को कारवाई कि लिए पत्र भी भेजा था।लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई तो 22 नवंबर 2022 को एक बार फिर पत्र जारी कर चार सप्ताह के अंदर कारवाई करने का निर्देश दिया है। अगर चार सप्ताह के अंदर पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग की ओर से कारवाई नहीं होती है,तो पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग राँची को सशरीर आयोग के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।इस पत्र की कॉपी आयोग ने DGP को भी भेजी है।