Jharkhand:मंदिर के पुजारी की पत्थर से कूचकर और त्रिशूल घोंपकर हत्या,ग्रामीणों में आक्रोश,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है

जमशेदपुर।जमशेदपुर से सटे चांडिल अनुमंडल के चौका थाना क्षेत्र मातमकडीह में सीआरपीएफ कैंप के पीछे शिव मंदिर के सामने पुजारी की पत्थर से कूचकर और त्रिशुल घोंपकर शनिवार को हत्या कर दी गई। मृतक भावतोष शर्मा चौका-कांड्रा रोड स्थित मध्य बस्ती के रहनेवाले थे।बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला जंगल की ओर भाग निकला। उसे पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने काफी दूर तक पीछा किया लेकिन सफल नहीं हो सके। इस बीच मौके पर चौका थाना की पुलिस पहुंची। मृतक के पुत्र अविनाश शर्मा समेत परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के पुत्र की शिकायत पर बास्के मांझी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी चौका थाना में दर्ज की गई है। बताया कि पिता को आरोपी हमेशा धमकी देता था। हत्या का कारण पुरानी रंजिश है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। नामजद आरोपी की तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी से हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।

अविनाश शर्मा ने पुलिस को बताया कि पिता शनिवार सुबह पूजा कराने के लिए घर से निकले थे। परिचितों से जानकारी मिली कि पिता गंभीर रूप से घायल हैं। चांडिल अनुमंडल अस्पताल में दाखिल कराया गया है वहां जब वे गए तो डाक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। पुजारी की हत्या से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग लोगों ने चौका थाना की पुलिस से की है। चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव ने बताया कि।आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी। उसे जंगल में घेरकर रखा गया है।

error: Content is protected !!