पलामू:विवाद में एक युवक की हत्या,पुलिस छानबीन में जुटी,बाइक खरीदने को लेकर हुआ था विवाद

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिला अंतर्गत सतबरवा थाना क्षेत्र के बारी गांव के युवक अमीन सिंह (35 वर्ष) की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गया।बताया गया कि तीन बच्चों के साथ अमीन अपने स्वर्गीय ससुर छोटे लाल चौधरी के मित्र रवींद्र विश्वकर्मा के घर पार्टी समारोह में शामिल होने जा रहा था।इसी बीच प्रसाद मिस्त्री और रवींद्र विश्वकर्मा के घर के बीच पहले से घात लगाकर बैठे प्रभु विश्वकर्मा बाइक पर सवार अमीन सिंह पर तेज धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया।

घटना की सूचना मिलते हैं रवींद्र विश्वकर्मा ने अमीन सिंह को चिकित्सा सुविधा के लिए नवजीवन अस्पताल, तुंबागडा ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के पत्नी तथा सास के अनुसार, प्रभु विश्वकर्मा तथा आमीन सिंह के बीच बाइक की खरीदारी को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा था,जिसको लेकर सतबरवा थाना पुलिस को भी वर्षों पूर्व लिखित आवेदन दिया गया था। मृतक बिहार के सासाराम जिले का रहने वाला है।बीते 10 वर्षों से वह अपने ससुराल बारी के केवाल टोला पर रहता था।तीन साल पहले उसके ससुर की भी मौत हो गई थी।घटना के बाद उसके सास मुन्नी देवी और पत्नी का रो-रोकर हाल है।

error: Content is protected !!