गुमला:घर में घुसकर युवक की गला रेतकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी है

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले में घर में सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या दी गई है। यह घटना जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के अंबाटोली गांव में हुई है।जहां अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काट कर सुरेंद्र सिंह उर्फ चरका की हत्या कर दी है।बताया जा रहा है कि रविवार की रात सुरेंद्र अपने घर में सोया था। आधी रात में अज्ञात अपराधियों ने पहले लाठी से पिटाई की और फिर गला रेतकर हत्या कर दी।मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है।इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं। सुरेंद्र को शराब सेवन की आदत है। इससे घर परिवार के साथ साथ गांव के लोगों से भी विवाद करता रहता था। उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी के साथ भी हमेशा लड़ाई होती थी। इससे परिवार के साथ नहीं रहकर वह दूसरी जगह रहता था। पुलिस हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!