फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ तीन बच्चों की माँ हुई फरार, जाते-जाते घर का जेवर और कैश कर गयी साफ,लोन का पैसा लेने आता था कर्मचारी और महिला से हो गया प्यार….
डेस्क टीम।पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले में तीन बच्चों की माँ को फाइनेंस कर्मचारी लेकर फुर्रर हो गया। जिस महिला को लेकर वो भागा है, वो कस्टमर थी, पैसे जमा करने के चक्कर में ही महिला से उसकी मुलाकात हुई थी। मामला सहायक खजांची थाना क्षेत्र के शारदा नगर महबूब खान टोला का है।फाइनेंस कर्मी का नाम सूरज कुमार पासवान है, जबकि महिला का नाम निक्की कुमारी है। निक्की ने भागते वक्त अपने पति अजय साह को एक कमरे में लॉक कर दिया था। निक्की और अजय की शादी 2005 में हुई थी। दोनों के 3 बच्चे भी हैं। बेटी 13 साल की है और दो बेटे 8 और 4 साल के हैं। घटना के बाद दोनों का फोन स्वीच्ड ऑफ आ रहा है।
निक्की अपने साथ 75 हजार रुपए कैश और 60 हजार के सोने-चांदी गहने भी लेकर गई है। सूरज पिछले 1 साल से महबूब खान टोला स्थित आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस निजी कंपनी में बतौर फील्ड स्टाफ काम कर रहा था। पूरे मामले पर अपनी सफाई देते हुए ब्रांच मैनेजर चंदन कुमार ने बताया कि मामले के सामने आने के बाद आरोपी फील्ड स्टाफ को टर्मिनेट कर दिया गया है। इधर पति का कहना है कि दोनों के बीच पिछले 6 महीने से अफेयर चल रहा था। पति के मुताबिक आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस से 2023 फरवरी में 40 हजार रुपए का ग्रुप लोन उठाया था।
पति ने बताया कि लोन पत्नी निक्की के नाम से चल रहा था। इसको लेकर एक साल से फाइनेंस कंपनी के फील्ड स्टाफ सूरज कुमार का उनके घर सिपाहीटोला आना-जाना लगा रहता था। उनकी गैर मौजूदगी में ही दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। दोनों के बीच प्यार हुआ। जब वो घर में नहीं होता, तो फाइनेंस कर्मी ग्रुप लोन संबंधित जानकारी देने उसके घर आता था। अजय ने एक सप्ताह पहले पत्नी का फोन खंगाला, जिसमें सूरज से बातचीत की लंबी कॉल डिटेल मिली। बच्चों ने बताया कि मम्मी फोन के कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैट उड़ा देती है।