प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर झाड़ी में छिपाया शव और आरोपी प्रेमी फरार हुआ,पुलिस आरोपी की गिरफ़्तारी में जुटी है

गुमला।झारखण्ड में गुमला जिले में युवती की हत्या कर शव को झाड़ी में छिपाकर आरोपी फरार हो गया।युवती की पहचान सुबंति कुमारी के रूप में हुई है।यह मामला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के बोरहा गांव की है। जहां
प्रेमी सूरज ने अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद शव को झाड़ी में छिपाकर फरार हो गया।सूचना मिलने के बाद गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।जानकारी के मुताबिक 27 साल की सुबंति कुमारी का गुमला बरटोली निवासी सूरज उरांव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।सूरज एक माह पूर्व बोरहा गांव आया और अपनी प्रेमिका सुंबति के परिजनों से शादी की बात कर उसके साथ ही रहने लगा। सुंबति और उसका प्रेमी सूरज दोनों घर से कुछ दूर स्थित कुएं पर नहाने गए हुए थे।कुआं पर ही उसके प्रेमी सूरज उरांव ने बाल्टी में लगी रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और झाड़ी में शव छिपाकर फरार हो गया।

error: Content is protected !!