पत्नी का अंतिम संस्कार कर घर भी नहीं पहुंचे,रास्ते में पति की भी मौत हो गया

गुमला।झारखण्ड में गुमला जिले में पत्नी के वियोग में पति की मौत हो गई है। घटना बसिया प्रखंड के पंथा गांव का है। जहां एक हृदयविदारक घटना में पत्नी को मुखाग्नि देकर लौट रहे पति की भी हर्ट अटैक से जान चली गई।जानकारी के अनुसार बुधवार (1जून 2022) को 55 साल की हेमा देवी की बीमारी के कारण मौत हो गई। जिसके बाद हिंदू रीति रिवाज से संस्कार के बाद उनके पति देवराम ओहदार घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में अचानक हर्ट अटैक के बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई।हर्ट अटैक के बाद देवराम ओहदार को आनन फानन में उसे रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक देवराम काफी गरीब थे। वहीं उनके दो बेटे हैं जो कहीं बाहर रहकर मजदूरी का काम करते हैं। देवराम की मौत के बाद गांव वालों के सहयोग से उनका अंतिम संस्कार किया गया।

error: Content is protected !!