जिस होटल में ठहरे तेज प्रताप, होटल मैनेजर और संचालक के ऊपर नियम तोड़ने का मामला दर्ज

राँची। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप का होटल कैपिटल रेसिडेंसी में ठहरने के मामले में देर रात होटल के संचालक और मैनेजर दुष्यंत कुमार सामंतरे पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। शहर अंचल अधिकारी प्रकाश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सरकार के निर्देश का उल्लंघन कर होटल में लालू यादव के बेटे तेजप्रताप को ठहराया गया। होटल के कमरा नंबर 507 में तेज प्रताप को ठहराया गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद रांची जिला प्रशासन की टीम चुटिया थाने की पुलिस के साथ पहुंची और छापेमारी की। छापेमारी में तेज प्रताप के होटल में ठहरने की बात सही पाई गई। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा इस मामले मे मामला दर्ज कराया गया।

error: Content is protected !!